![]() |
आलू की किस्मो के बारे में जानकारी |
आलू की किस्में (Potato Varieties)
आलू की विदेशी किस्में
1. अपटुडेट
2. क्रेग्स डिफैंस
3. प्रेसिडेंट आदि .
शिमला केन्द्रीय
आलू अनुसन्धान द्वारा विकसित किस्मे
1.
कुफरी चन्द्र मुखी :- कुफरी
चन्द्र मिखी आलू 80 से 90 दिन में तैयार हो जाती है , 200-250
कुंटल उपज हो जाती है .
2.
कुफरी अलंकार :- ये किसम 70 से 75 दिन में तैयार हो जाती है यह किस्म पछेती अंगमारी रोग के
लिए कुछ हद तक प्रतिरोधी है यह प्रति हेक्टेयर 200 से 250 क्विंटल उपज हो
जाती है .
3.
कुफरी बहार 3792 E :- यह किस्म 90 से 110 दिन में लम्बे दिन वाली दशा में 100 से 135 दिन में तैयार हो जाती
है .
जैविक खाद घर पे कसे बनाए click here
4.
कुफरी नवताल G 2524 :- यह किस्म 75 से 85 दिन में तैयार हो जाती है , 200 से 250 कुंटल/हे उपज हो जाती
है .
5.
कुफरी ज्योति :- यह किस्म 80 से 120 दिन तैयार हो जाती है 150 से 250 क्विंटल/हे उपज हो जाती
है .
6.
कुफरी शीत मान :- यह किस्म 100 से 130 दिन में तैयार हो
जाती है 250 से 270 क्विंटल/हे उपज हो जाती
है .
7.
कुफरी बादशाह :- यह किस्म 100 से 120 दिन में तैयार हो जाती है 250 से 275 क्विंटल/हे उपज हो जाती
है .
8.
कुफरी सिंदूरी :- यह किस्म 120 से 140 दिन में तैयार हो
जाती है 300 से 400 क्विंटल/हे उपज हो जाती है
.
9.
कुफरी देवा :- यह किस्म 120 से 125 दिन में तैयार हो जाती है 300 से 400 क्विंटल/हे उपज हो जाती
है .
10.
कुफरी लालिमा :- यह किस्म शीघ्र तैयार होने वाली किस्म है जो की 90 से 100 दिन में तैयार हो जाती है इसके कंद
गोल आँखे कुछ गहरी और छिलका गुलाबी रंग का होता है यह अगेती झुलसा के लिए मध्यम
अवरोधी है .
कसे बनानी है निबोली से दवाई :- क्लीक करे
11.
कुफरी लवकर :- यह किस्म 100 से 120 दिन में तैयार हो
जाती है 300 से 400 क्विंटल/हे उपज हो जाती
है .
12.
कुफरी स्वर्ण :- यह किस्म 110 से 120 में दिन में तैयार हो जाती है उपज 300 क्विंटल/हे उपज होती है .
आलू की संकर किस्में (Hybrid varieties of potatoes)
1.
कुफरी जवाहर JH 222 :- यह
किस्म 90 से 110 दिन में तैयार हो जाती है खेतो में अगेता झुलसा और फोम
रोग कि यह प्रति रोधी किस्म है यह 250 से 300 क्विंटल उपज हो जाती है .
2.
E 4,486 :- यह
किस्म 135 दिन में तैयार हो जाती है 250 से 300 क्विंटल उपज हो जाती है, यह
किस्म हरियांणा, उत्तर प्रदेश, बिहार पश्चिम बंगाल गुजरात और मध्य
प्रदेश में उगाने के लिए उपयोगी है .
3.
JF 5106 :- यह किस्म उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रो
में उगाने के लिए उपयोगी यह किस्म 75 दिन
की फ़सल है , उपज
23 से 28 टन /हे हो जाती है
4.
कुफरी संतुलज J 5857 I :- यह
किस्म सिन्धु गंगा मैदानों और पठारी क्षेत्रो में उगाने के लिए अच्छी है , यह
किस्म 75 से 80 दिन में तयार हो जाती है इस की उपज
23 से 28 टन/हे उपज हो जाती
है .
5.
कुफरी अशोक P 376 J :- यह किस्म 75 दिनों
में तयार हो जाती है इस
किस्म की उपज
23 से 28 टन / हे हो जाती है
6.
JEX -166 C :- यह
किस्म 90 से 95 दिन
में तैयार होने वाली किस्म है इस की उपज 30 टन /हे हो जाती है .
![]() |
RBF INDIA |
आलू की नवीनतम
किस्मे
1.
कुफरी चिप्सोना
2.
कुफरी चिप्सोना
3.
कुफरी गिरिराज
4.
कुफरी आनंद
No comments:
Post a Comment
Please Leave Your comments....